जी हां दोस्तों आप सभी को यह पता ही होगा कि भारत की सेना को पहाड़ों पर चढ़ने के लिए काफी दमदार कारों की जरूरत पड़ती है. वह कार जो पहाड़ों पर आसानी से चढ़ या उतर सके भारतीय सेना उन्हें का प्रयोग ज्यादा करती है.
अब तक भारतीय सेना मारुति की जिप्सी कार का यूज करती आ रही है. सेना के सभी यूनिट लगभग जिप्सी कार का ही प्रयोग करते हैं. इसी को देखते हुए मारुति जिम्नी भी मार्केट में लांच की गई है. अब भारती थल सेना के लिए यह बहुत अच्छी खबर है की अब उन्हें कार लेने में ऑप्शन भी मिल गया है. चाहे मारुति जिप्सी ले या मारुति जिम्नी हमें मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना को जिप्सी से ज्यादा जिन्नी में इंटरेस्ट दिखाई दे रहा है.
मारुति सुजुकी के अधिकारी शशांक श्रीवास्तव जी ने बताया है कि उन्होंने आर्मी के लिए आर्मी स्पेक जिन्नी के लिए जरूरी स्पेसिफिकेशन पर सर्च कर रही है. इसका मतलब यह है कि जिम्नी को अब सेना के लिए तैयार किया जाएगा. अब इसमें सभी फीचर्स सेना की जरूरतों के हिसाब से लगाए जाएंगे. क्योंकि सेना की सभी गाड़ियां सॉफ्ट टॉप रहती हैं. ऐसा क्या पता चल रहा है कि जिम्मी को सेना के लिए तैयार करने के लिए इसमें भी सॉफ्ट टॉप का प्रयोग किया जाएगा
भारतीय सेना की फेवरेट गाड़ी
भारतीय सेना लगभग 20 साल पहले से जिप्सी का उपयोग करते आ रही है. भारतीय सेना ने जिप्सी की लगभग 35000 से भी ज्यादा यूनिट सेल की है. सेना ने सबसे ज्यादा ओलिव ग्रीन कलर की जिप्सी को खरीदा है और कंपनी ने भी सन 2020 तक सेना को एलजी ग्रीन कलर की जिप्सी उपलब्ध कराई है. लेकिन अब सेना को ऑप्शन मिल गया है कि वह जिप्सी लेना जिमनी वैसे तो जिम्मी को काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं, और जीवनी पहाड़ों पर कहीं पर भी कर सकती है.