देश की सबसे नामी कम्पनी हीरो-Hero ने अपना नया Electric Scooter इस ईवी मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिससे बढ़ती ईवी की डिमांड को पूरा किया जा सके। ऐसा देखा जा रहा है की पिछले एक दो सालो में लगतार ईवी की डिमांड में काफी तेजी आई है। और बढ़ती ईवी की डिमांड को देखते हुए कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है।
हीरो ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero NYX Electric Scooter के नाम से लॉन्च किया है, जिसमे कम्पनी ने काफी स्मार्ट फीचर्स और दमदार रेंज दिए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने आप जरूरत के अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते है। बाकी और हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इसमें किया गया है।
Hero NYX Electric Scooter
यह कंपनी के बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है. जिसमे आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स और सुपर पावरफुल बैटरी कॉम्बिनेशन का सेट देखने को मिलता है। यह स्कूटर करीब 30KG से 40KG का वजन आसानी से कंट्रोल कर सकती हैं
कमाल के बैटरी और रेंज
इसमें 1.5 kWh वाली दो लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया है जिसके साथ 600 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है बेहतर टॉर्क और पावर जेनरेट करती है। कंपनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 165 KM की दूरी तय कर सकता हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 42 KM प्रति घंटा हैं। इसके बैटरी को 4 से 5 घंटे में फुल कर सकते है।
काफी कम कीमत में लॉन्च
अगर कीमत की बात करें तो, इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत करीब ₹71,709 है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए इसे काफी कम कीमत में लांच किया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹67,540 हैं। साथ ही आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI प्लान ₹2,227 पर भी खरीद सकते हैं।
एडवांस्ड फीचर्स से लैश
अगर एडवांस्ड फीचर्स की बात करे तो इसमें ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, लोड को पकड़ने और बांधने के लिए तीन साइड ग्रेविल, लो बैट्री इंडिकेटर, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, USB चार्ज पोर्ट, बोतल होल्डर, डिजिटल ऑडोमीटर आदि फीचर्स शामिल है.
Hero Electric Optima CX Er. Very bad boby Raw material and Battery 6 Kharab company mein 2 mahine se jama hai abhi tak battery nahin Mili 1 sal mein ke andar donon battery kharab ho gai hai koi sunvaee nahin hai Agra D.k.soni. 9528293218.