Hero Electric NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Hero Electric NYX HXElectric Scooter Price, Range, Specification 2023

Hero Electric NYX HX Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Hero Electric NYX HX Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Hero Electric NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


Hero Electric NYX HX Electric Scooter: बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दाम से निजात पाने के लिए लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर रुख कर रहे है। ऐसे में बहुत सारी कंपनिया ईवी को लॉन्च कर योगदान कर रही है। लेकिन आज बात करने वाले है हीरो की किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे काफी कम कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Electric NYX HX electric scooter है।

Hero Electric NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच

यह टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कम्पनी हीरो के द्वारा ईवी मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात यह है की इसे लंबी रेंज के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसकी टॉप स्पीड भी काफी दमदार है। अब जानते करते ही इसके स्पेसिफिकेशन, बैटरी पावर फीचर्स के बारे में

Hero Electric NYX HX Electric Scooter

बैटरी और रेंज

मोडरेंज (प्रति चार्ज)
रेंज138 किलोमीटर की रेंज
बैटरी2.5 kWh की लिथियम आयन
टॉप स्पीड 42 km/h

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 51.2V का ड्यूल लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया है । इसके साथ BLDC प्रकार की मोटर का उपयोग किया गया है तथा मोटर पावर 600 Watt का है।

कम्पनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 138 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वही इसकी टॉप स्पीड करीब 42 km/h की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 3 वर्ष तथा मोटर पर भी 3 वर्ष की वारंटी दी जा रही है।

शानदार फीचर्स

आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी को नॉर्मल चार्जर से मात्र 4 से 5 घंटे में फुल कर सकते है।

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
  • LED हेड लैंप
  • Digital Instrument Cluster 
  • फोल्डिंग सीट
  • Combi Brake system
  • डिजिटल स्पीडोमीटर 
  • यूएसबी पोर्ट
  • अंडर सीट स्टोरेज कैपेसिटी

कीमत क्या है, बुक कहाँ से करें

मोडरेंज (प्रति चार्ज)
एक्स शोरूम 77,540 रुपये
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://heroelectric.in/bike/nyx-hs500-er/

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो कंपनी ने किफायती दामों से साथ मात्र 77,540 रुपये एक्स-शोरूम प्राइस रखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से यह फिर कंपनी के शोरूम में जानकर इसे बुक कर सकते है।

Benling Aura Electric Scooter ऑफिशियल वेबसाइट

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और ज्यादा अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक: https://heroelectric.in/bike/nyx-hs500-er/

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q. Hero Electric NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है ?

Ans: 77,540 रुपये

Q. Hero Electric NYX HX टॉप स्पीड कितनी है ?

Ans: 42 km/h

Q. Hero Electric NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज कितनी है?

Ans: 138 किलोमीटर की रेंज


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Hero Electric NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Hero Electric NYX HX Electric Scooter Price, Range, Specification 2023 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment