अभी के वक्त में आपको भारत में ऑटोमोबाइल का क्षेत्र का फैलाओ काफी तेजी से होता हुआ दिख रहा होगा। जिसमे खासकर इलेक्ट्रिक ऑटोमबाइल का ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा है। जहा पे मार्केट में कस्टमर की तरफ से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के लेकर भरी मांग है। जिसे पूरा कारण के लिए भारत की ही नही बल्कि दुनिया के कई देशों की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ने इस क्षेत्र की मांग को पूरा करने के लिए आगे आ चुकी है। इसी कड़ी के आज आपको नई दमदार लीक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले है, जिसमे आपको बेहतर रंग के साथ कई खास फीचर्स देखने को मिलेगी।
Hayasa Ira Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर
जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले है उसका नाम Hayasa Ira Electric Scooter है। इसमें आपको सिंगल चार्ज पे 95km की रेंज देखने को मिल जाती है। वही इसमें लीथियम आयन की बैटरी को लगाया गया है जिसके साथ 230 वाट का पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन मिलने वाला है।
Hayasa Ira Electric Scooter की टॉप स्पीड और ब्रेक
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड को देखकर थोड़ा निराशा हो सकती है क्युकी इसमें सिर्फ 25km/hr की टॉप स्पीड दी गई है। इसे खासकर बुजुर्गो के लिए या फिर भीड़ भाड़ के इलाके के लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर साबित हो सकता है। इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात जाए तो इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनो में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Hayasa Ira Electric Scooter की कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो भारत के बाजार में ये करीब 76,450 रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध है। वही इसे आप आसान किस्तों पे भी खरीद पाएंगे जिसकी सुरुआति ईएमआई सिर्फ 2,328 रुपए से होने वाली है और धीरे धीरे पे कर सकेंगे।
On road price keya he wo post keya kare