Greta Harper ZX Series-I Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Greta Harper ZX Series-I Electric कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी
बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से निजात पाने के लिए लोग इलेक्ट्रिक वाहन की ओर काफी ज्यादा आकर्षित हो रहे है। इसलिए ऑटोमोबाइल कम्पनी अपने को अपग्रेड कर तरह तरह के इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। आज इस पोस्ट में बात करेंगे Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे ने को आजकल चर्चा में बना हुआ है। अब जानते है इसके पूरे डिटेल और स्पेसिफिकेशन के बारे में..
Greta Harper ZX Series-I Electric Scooter
इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को Greta automobile कम्पनी ने पेश किया है, जो काफी किफायती और शानदार है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में राइडिंग मोड्स में काफी कमाल के दिए गए है। इसकी रेंज, बैटरी और टॉप स्पीड हर एक को बेहतरी के साथ पेश किया गया है। यह एक लो कॉस्ट और हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर पेश किया है।
बैटरी और पावर
इस Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी कई वैरिएंट की बैटरी का इस्तेमाल किए है जिसके बदौलत इसकी कीमत और रेंज में अंतर देखने को मिलता है। एक नजर डालते है इसके बैटरी वैरिएंट, रेंज और कीमत पर
- अगर आप V2 48v-24Ah पावर वाले बैटरी ऑप्शन को चुनते है तो आपको इसमें 60 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलेगी जिसकी कीमत 17,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होगी
- दूसरा बैटरी वैरिएंट में V3 48v-30Ah पावर वाले बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस बैटरी को सिंगल चार्ज कर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर की रेंज तक चल सकता है। जिसकी कीमत कंपनी ने 22,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच रखी है।
- वही V2+60v-24Ah बैटरी ऑप्शन के साथ 60 किलोमीटर की रेंज सिंगल चार्ज पर देखने को मिलेगी जिसकी कीमत 21,000 रुपये से 24,000 रुपये के बीच होगी
- सबसे लास्ट वैरिएंट में V3+60v-30Ah पावर वाले बैटरी वैरिएंट मिलेगा जिसमें 100 किलोमीटर प्रति चार्ज रेंज मिलेगी और इसकी कीमत 27,000 रुपये से 31,000 रुपये के बीच होगी।
इन सभी बैटरी वैरिएंट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहक अपने अनुसार पसंद करेंगे और उसी के हिसाब से उनको कीमत देना है। यह एक मिडल रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर ने से एक है।
कलर ऑप्शन
कम्पनी इसे बेहतर कस्टमाइज करने के लाए इसे छः आकर्षक कलर में मार्केट में पेश किया है वो इस प्रकार है
- मिडनाइट ग्रीन
- जेट ब्लैक
- ग्लॉसी ग्रे
- मैजेस्टिक मैजेंटा
- ट्रू ब्लू और
- कैंडी व्हाइट
टॉप स्पीड एंड चार्जिंग टाइम
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी की ओर से तीन राइडिंग मोड्स दिए गए है ताकि जर्नी को कंफर्टेबल बना सके। इसके साथ तीन राइडिंग मोड – इको, सिटी और टर्बो मोड मिलते हैं।
मोड | रेंज (प्रति चार्ज) |
---|---|
टर्बो मोड | 100 किलोमीटर |
सिटी मोड | 80 किलोमीटर |
टर्बो मोड | 70 किलोमीटर |
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको, सिटी और टर्बो 100 किलोमीटर प्रति चार्ज , सिटी मोड में 80 किलोमीटर प्रति चार्ज और टर्बो मोड में 70 किलोमीटर प्रति चार्ज रेंज मिलती है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग के लिए चार्जर भी अपने मन पसन्द चुनने का ऑप्शन दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑप्टिमाइज्ड चार्जर टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसकी बदौलत बैटरी पैक 5 घंटे में फुल चार्ज और 3 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
स्मार्ट फीचर्स में इसमें डेटाइम रनिंग लाइट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम और एक स्मार्ट शिफ्ट भी शामिल हैं। इसके अलावा, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस कंट्रोलर, हाईवे लाइट, साइड इंडिकेटर बजर और ट्रिप रीसेट के साथ एलईडी मीटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर्स ड्राइव मोड, 3-स्पीड ड्राइव मोड, एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले और कीलेस स्टार्ट के साथ आता है।
कीमत और बुकिंग
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी बैटरी वैरिएंट के अनुसार कीमत तय की गई है। इसके अलावा अगर आप इसे अपना बनाना चाहते है तो नए स्कूटर को 2000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर बुक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि सीक्वेंस ई-स्कूटर की डिलीवरी 45-75 दिनों के भीतर शुरू कर दी जाएगी।
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q. Greta Harper ZX Series-I Electric Scooter कैसे बुक करें?
Ans: इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर बुक किया जा सकता है।
Q. Greta Harper ZX Series-I Electric Scooter को फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है?
Ans: बैटरी पैक 5 घंटे में फुल चार्ज और 3 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Greta Harper ZX Series-I Electric Scooter Price, Range, Specification 2023 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।
यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।
धन्यवाद:)
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Whether this two wheeler required DL and Registration.