Electric Scooters Offers!
त्यौहार के समय नया Electric Scooter खरीदना फायदे का सौदा रहेगा OLA Electric ने डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान भी किया है, जिसके ज़रिए कई हजार रुपये की छूट मिलेगी. बंपर बचत करने के लिए कंपनी ने ग्राहकों को 72 hours का समय दिया है. आइए देखें इलेक्ट्रिक स्कूटर की कैसी डील्स मिल रही हैं.बस 72 घंटे हैं आपके पास,OLA सस्ते में बेच रहा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर।
OLA Bharat EV Fest
देश की टॉप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी OLA Electric शानदार डिस्काउंट ऑफर्स लाई है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कंपनी भारत ईवी फेस्ट इवेंट चला रही है. इसमें ग्राहकों को नया Electric Scooter खरीदने पर भारी छूट और दूसरे ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अब कंपनी ने 72 घंटे के लिए ‘इलेक्ट्रिक रश डिस्काउंट’ भी चालू कर दिया है.
खास ऑफर के तहत आप दशहरा फेस्टिव डिस्काउंट से इतर 2,000 रुपये की बचत अलग से कर पाएंगे. OLA के ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए आपके पास 72 घंटे समय है.अगर आपके पास पहले से ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर है, तो बैटरी के लिए भी ऑफर है. कंपनी ‘5 ईयर बैटरी प्रॉमिस’ प्रोग्राम चला रही है. इससे आप Electric Scooter की बैटरी पर वारंटी को बढ़ा सकते हैं. खास बात ये है कि आपको कोई पैसा नहीं देना है. बिना कोई रकम खर्च किए आप बैटरी वारंटी को 5 साल के लिए बढ़वा सकते हैं.
iVoomi पर भारी ऑफर!
iVoomi कंपनी भी अपने दो गाड़ियों पर भारी ऑफर दे रही है। iVoomi jeetX जो की काफी शानदार स्कूटी है उसको मात्र 91,999 रुपये और iVoomi S1 को सिर्फ 81,999 रुपये के डिस्काउंट वाले कीमत पर दे रही है। इस ऑफर के जरिए आप अगर इन गाड़ियों को खरीदते हैं तो आपको लगभग डिस्काउंट के साथ-साथ हेलमेट, कवर और बहुत सी चीज़ें फ्री में मिल जाएंगी।
एथर एनर्जी फेस्टिवल ऑफर
एथर एनर्जी भी अपनी सभी गाड़ियों पर ऑफर दे रही है। इसमें 450, 450x 2.9kWh और 450x 3.7kWh भी हैं। कंपनी अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450 पर 5,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके साथ ही 1,500 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर और 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
Ather 450s सिर्फ 86,050 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जबकि मिड-रेंज 450X 2.9 kWh 1,500 रुपये के कॉरपोरेट डील और 40,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है। 450X की कीमत 101,050 रुपये है, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन 450X 3.7 kWh भी 450X 2.9 kWh के समान ऑफर्स के साथ उपलब्ध है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 110,249 रुपये है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक कर |
🔥 Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |