दोस्तों आप सभी यह तो जानते ही हैं कि आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर और फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर ही है. क्योंकि यह स्कूटर कम दाम में ज्यादा दूरी तय करते हैं. इसलिए दुनिया भर की बड़ी-बड़ी टू व्हीलर कंपनियों ने अपने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतारा है.
लेकिन segway कंपनी की दो कंपनियों ने स्कूटर को खास महिलाओं के लिए बनाया है. इन स्कूटर को महिलाओं की पसंद के हिसाब से डिजाइन किया गया है. पहले कंपनी का नाम है ninebot, इस कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसे Q80C नाम दिया है.
दूसरी कंपनी Engwe है, इस कंपनी ने अपने रिक्टर की स्कूटर को लॉन्च किया है और उससे EngweL20 नाम दिया है. वही अगर बात करें स्कूटर के फीचर्स के बारे में तो इस स्कूटर को काफी शानदार फीचर दिए गए हैं. इस कंपनी का कहना है कि यहां स्कूटर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
इस स्कूटर को चलाना बहुत आसान है इसकी सीट भी बहुत कंफर्टेबल हैं. वही अगर बात करें एक से इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर के बारे में तो या स्कूटर 4 कलर में मार्केट में उपलब्ध है. यह स्कूटर यूरोप के मार्केट में लॉन्च हो चुका है और जल्द ही भारत में भी लांच होने वाला है.
Engwe L20 की रेंज
आपको बता दें एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह बाइक अपनी धीमी रफ्तार से 140 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम रहेगी. वहीं अगर बात की जाए इससे फुल चार्ज करने में कितना समय लगेगा तो यह मात्र 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा. इसके स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी अर्थात यह स्कूटर 1 घंटे में 40 किलोमीटर की दूरी चलने में सक्षम है
Engwe L20 की कीमत
एक स्कूटर की कीमत यूरोप और अमेरिका के मार्केट में1200 डॉलर है. अगर बात की जाए इसकी कीमत की इंडिया करेंसी में तो इसकी कीमत ₹98000 है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस स्कूटर को जिन लोगों ने पहले आर्डर किया है उनको इस स्कूटर पर 150 डॉलर का डिस्काउंट मिलेगा.