Honda Activa अब मार्केट से होगी समाप्त! जानें क्या है अपडेट

Electric Honda Activa 6G: भारत की जानी मानी टू व्हीलर कंपनी होंडा ने अब तक मार्केट में अपने कई स्कूटर लॉन्च किए हैं. लेकिन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला होंडा एक्टिवा 6G है. जिसकी बिक्री अब तक सबसे ज्यादा हुई है. हमें मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी अब इस स्कूटर का नाम होंडा एक्टिवा 6G के बजाय केवल एक्टिवा रखने वाली है.

Electric Honda Activa 6G

एक्टिवा ने 2023 में अपनी बिक्री 21,49,658 कर ली है. इस स्कूटर के फीचर्स ऑफ मॉडल में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा न ही इसके इंजन में कोई परिवर्तन किया जाएगा. इसके सिर्फ बैज में ही बदलाव किया जाएगा.

Honda Activa 6G फीचर्स 

कंपनी ने इस Honda Activa 6G स्कूटर में 109.51cc एयर कूल्ड सिंगल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 8000 rpm पर 7.79Nm पीक टॉर्क जनरेटर का काम करता है. कंपनी की तरफ से इस बात का पूरा दावा है कि यह स्कूटर 1 घंटे में 85 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है.

यह स्कूटर मार्केट में दो वैरीअंट के साथ उपलब्ध है जो की स्टैंडर्ड और Deluxe है. कंपनी ने स्कूटर के इंजन को CVT गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया हुआ है. कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ इस प्रकार के फीचर्स दिए हैं जिसमे साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन , एक नया इंस्ट्रूमेंट कल्चर  LED headlamp, डिश ब्रेक, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम जैसे और भी बहुत सारे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे इस स्कूटर की शोरूम कीमत लगभग 92000 निर्धारित की गई है 

माइलेज  

अगर बात की जाए होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर के माइलेज की तो यह काफी अच्छा माइलेज देती है यह स्कूटर अदर स्कूटरों की अपेक्षा अच्छा माइलेज देती है 

कीमत 

अगर बात की जाए होंडा एक्टिवा की कीमत के बारे में तो इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 92000 रुपए होगी.

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Hi, I am Gaurav with currently 2 year of experience in news industry. At VahanNews we cover automobile and viral trends news and always try to satisfy my user with my content. For any further query Contact me: [email protected]

Leave a Comment