New Delhi: नई टेक्नोलॉजी और पोलूशन के बढ़ने के कारण लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक कारों की तरफ ज्यादा जा रहा है अब लोग इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं जोकि बिना डीजल और पेट्रोल के चलती है लेकिन इन कारों को चार्ज करने को लेकर काफी बड़ी समस्याएं हैं इनको अगर घर के पावर पॉइंट से चार्ज किया जाए तो इन्हें चार्ज करने में करीब 11 घंटे लग सकते हैं
देश में ज्यादा चार्जिंग स्टेशन और घर या ऑफिस के पास चार्जिंग स्टेशन ना होकर अगर दूर स्थित होते हैं तो चार्ज करने में बहुत समस्या होती है फास्ट चार्जर रोका घर में इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है क्योंकि इलेक्ट्रिक कार के चार्जर डायरेक्ट करेंट पर कार्य करते हैं जबकि घरों में बिजली की सप्लाई अल्टरनेटर करंट पर होती है इसी के विषय में अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या करें जिससे कार जल्दी से चार्ज हो जाए
कार को कैसे करे तेजी से चार्ज
आप टू टाइप के चार्जर कार को चार्ज करने के प्रयोग में ला सकते हैं ये चार्जर इलेक्ट्रिक कार के सभी कंपनियां देती हैं यह चार्जर आपको अलग से खरीदने पड़ेंगे टाइप टू चार्जर के लिए आपको अपनी कार पार्किंग या गैरेज में खड़ी करके इसे इंस्टॉल करना पड़ेगा अब अगर बात की जाए टाइप दो चार्जर घर के करंट पर कार्य करेगा या नहीं तो आपका उत्तर हां होगा क्योंकि टाइप टू चार्जर अल्टरनेट करंट पर कार्य करता है
टाइप दो चर्जर से कितना बडेगा लोड
टाइप 2 चार्जर किलो वाट पर कार्य करता है इसके साथ-साथ इसका इंस्टॉलेशन करवाना पड़ता है जिसकेलिए आपको कंपनी यासर्टिफाइड इलेक्ट्रिशियन से संपर्क करना पड़ेगा टाइप दो चारजर का प्रयोग करने के लिए इसकी सूचना इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को देनी पड़ेगी टाइप टू का प्रयोग करने के लिए आपके घर में लाइट की पावर छमता 3 किलो वाट से ज्यादा होनी चाहिए
क्या होगा फर्क
टाइप 2 चार्जर का उपयोग करने का बड़ा फायदा यह है कि यहां के कार्य को 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज कर देगा टाइप 2 चार्जर लोड भले ही ज्यादा लेता हूं लेकिन या बिजली की खपत बहुत कम करता है जिससे बिजली का बिल भी काम आता है