दोस्तों आप सभी इस बात को तो अच्छी तरह जानते ही होंगे कि आज के समय में पेट्रोल वाली बाइक से ज्यादा electric बाइक को ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी को देखते हुए भारत की तमाम टू व्हीलर कंपनियों ने अपनी-अपनी टू व्हीलर बाइक को को मार्केट में उतारा है. इसी को देखते हुए बेंगलुरु में स्थित एक जानी-मानी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ने इंडिया के मार्केट में अपना एक नया स्कूटर लॉन्च किया है.
बताया जा रहा है कि इस स्कूटर में Ather द्वारा लांच किए गए 450X से फीचर्स बहुत कम होंगे. इस scooter को company एंट्री लेवल पर बेचेगी. इस स्कूटर का नाम Ather 450S है.
कीमत
जी हां दोस्तों अब हम आपको बताने जा रहे हैं स्कूटर की कीमत के बारे में दरअसल कंपनी ने सब्सिडी में कमी होने के कारण स्कूटर की कीमतों में कुछ बढ़ाओ किया है. क्योंकि पहले कंपनी को सरकार की तरफ से टू व्हीलर गाड़ियों पर 15000 प्रति किलो वाट की सब्सिडी मिलती थी.
लेकिन सरकार ने अब इस सब्सिडी मैं ₹5000 की कमी कर दी है, और इसे घटाकर मात्र ₹10000 प्रति किलोवाट कर दी है. इस कारण कंपनी ने 450X की कीमत बढ़ा दी है और इसकी कीमत बढ़ाकर ₹145000 कर दी है, और 450 X प्रो के कीमत में बढ़ोतरी करके की कीमत ₹165000 कर दी है
रेंज
कंपनी ने स्कूटर के बारे में यह दावा किया है कि स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 115 कि मी की रेंज देगा. वही बात की जाए इसके स्पीड के बारे में तो यह आपको 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक रेंज कवर करा सकता है. आपको बता दें कि 2023 जुलाई के महीने से इसकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी