जी हां दोस्तों हम सभी जानते हैं कि आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा पसंद किया जाता है. क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों से कम खर्च में ज्यादा दूरी तय की जा सकती है. इसी के चलते दुनिया भर के सभी टू व्हीलर कंपनियां अपनी अपनी टू व्हीलर बाइक या टू व्हीलर स्कूटर को मार्केट में लांच कर रही हैं.
अब हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपना मार्केट में अलग ही जलवा कायम कर रखा है. इस स्कूटर के मार्केट में आते ही और स्कूटर तो पानी ही मांगते रह गए है दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे वह स्कूटर ola कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं.
इस स्कूटर ने अब तक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है और इस इसने टीवीएस, बजाज और हीरो जैसी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है. अगर बात की जाए हीरो के स्कूटर के बिक्री के बारे में तो यह कंपनी अब टॉप 5 की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना सकी है जबकि ओला इस समय टॉप 5 की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है
Ola की सेल में 72%की बढ़त
अगर बात की जाए ओला की सेल के बारे में तो ओला ने 2022 के मुकाबले अपने बिक्री में 72% की वृद्धि की है. ओला ने अप्रैल 2022 में अपने स्कूटर की बिक्री मात्र 12678 की थी, वहीं अगर बात की 2023 में ओला ने अपनी बिक्री 22342 कर ली है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की अप्रैल 2022 के मुकाबले ओला की बिक्री में 2023 में 10000 स्कूटर की बिक्री ज्यादा हुई है
Ather को मिली करारी टक्कर
बहुत समय से इलेक्ट्रिक मार्केट में अपना जलवा बनाए हुए ather कंपनी को बहुत ही करारी टक्कर मिली है. एथर कंपनी ने अप्रैल में अपनी बिक्री मात्र 7746 यूनिट्स की थी जो 2022 में बिक्री के 216.03% की वृद्धि हुई है, लेकिन इधर कंपनी को यह वृद्धि जरूरत के हिसाब से बहुत कम है