Top 4 Best Mileage Scooters in India | छप्पर फाड़ माइलेज देते हैं ये 5 सबसे सस्ते स्कूटर

Best Mileage Scooters: आज की तारीख में हर एक व्यक्ति स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहा है. क्योंकि स्कूटर की डिमांड आज मार्केट में सबसे अधिक है. अगर आप भी ऐसे स्कूटर की तलाश में है, जिसका माइलेज और दाम दोनों ही आपके बजट के अनुरूप हो तो, हम आपको इस पोस्ट में ऐसे ही सस्ते स्कूटर के बारे में बताएंगे इसका माइलेज और दाम दोनों ही कमाल के हैं. अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहें…

Top 4 Best Mileage Scooters in India

टॉप माइलेज वाला स्कूटर निम्नलिखित प्रकार के हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-

YAMAHA FASCINO HYBRID 125

Best Mileage Scooters

YAMAHA FASCINO HYBRID 125 यामहा कंपनी के द्वारा लांच किया गया है. इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं. जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदुओं साथ देंगे आइए जानते हैं

  • 125cc एयर-कूल्ड इंजन
  • 68 kmpl तक का माइलेज
  • 8.2PS/10.3Nm पावर आउटपुट

इसकी कीमत 76,600-87,830 रुपये (एक्स-शोरूम) निर्धारित की गई है I

YAMAHA RAYZR 125

ray zr 125619c74ef1b391

अगर आप स्पोर्टी looks वाले स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप YAMAHA RAYZR 125 को खरीद सकते हैं. इसके फीचर्स भी काफी कमाल के हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • 125cc इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप ,  68 kmpl .माइलेज 
  • फास्ट चार्जिंग का भी इसमें आप्शन उपलब्ध है I

इसकी कीमत 80,730-90,130 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह पांच वेरिएंट्स में आता है I

SUZUKI ACCESS 125

suzuki

सुजुकी कंपनी के बारे में कौन नहीं जानता है. यह जानी-मानी वाहन बनाने वाली कंपनी है. इसके द्वारा मार्केट में SUZUKI ACCESS 125 नाम का  स्कूटर लांच किया गया है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप ही से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत भी आपके बजट के अनुरूप आएगी.

फीचर्स की बात करें तो इसमें.124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो करीब 64 kmpl का माइलेज ऑफर करता है. इसमें फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5 लीटर की हैI स्कूटर की कीमत 77,600-87,200 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

TVS JUPITER

tvs jupiter611c8e3c80cbb

टीवीएस जुपिटर का नाम आप लोगों ने सुना होगा टीवीएस टू व्हीलर बनाने वाली मशहूर कंपनी है. ऐसे में टीवीएस कंपनी में टीवीएस जूपिटर नाम का मॉडल लॉन्च किया है. जिसे काफी बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है. इसमें आपको 110cc मिल जाएगा जो लगभग 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इसकी कीमत करीब 70-85 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Top 4 Best Mileage Scooters in India | छप्पर फाड़ माइलेज देते हैं ये 5 सबसे सस्ते स्कूटर काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment