Bajaj Chetak Electric Scooter Price, Range, Booking 2022 – Hindi | Bajaj Chetak Electric ​​​​इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच

Bajaj Chetak Electric Scooter launch Date, Update, Price, Range, Specification, Review, Range, Speed, color varient, Book Online, Hindi, Bajaj Chetak Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों ने सबको परेशान कर रखा है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल के ओर आकर्षित हो रहे है और इलेक्ट्रिक वाहन को अपना रहे है। सरकार के तरफ से भी इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार के तरफ से आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी की भी घोषणा की गई है।

आज हम आपको इस पोस्ट से माध्यम से Bajaj Chetak Electric Scooter के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है। चलिए जानते है Bajaj Chetak Electric Scooter Price, Range, Specification के बारे में..

Bajaj Chetak Electric Scooter Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

Bajaj Chetak Electric Scooter

भारतीय टू व्हीलर कंपनी बजाज ने कुछ महीने पहले अपने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak को लॉन्च किया है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8kW क्षमता की मोटर लगी है, जो 16Nm का पीक टॉर्क और 6.44bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है।

इसकी बदौलत चेतक 70Kmph की टॉप स्पीड पर पहुंच सकता है। आपको बता दे की स्कूटर में 3kWh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो ईको मोड में 95Km और स्पोर्ट मोड में 85Km की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं।

Bajaj Chetak electric scooter Battery, Range (रेंज, बैटरी)

SpecificationDetails
रेंज95 किलोमीटर
बैटरीलिथियम आयन
बैटरी पॉवर3 KWH
मोटर4.8kW
चार्जिंग टाइम5 घंटे
टॉप स्पीड70  किलोमीटर
इंजनइलेक्ट्रिक

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी के बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 KwH लिथियम आयन का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ कंपनी के तरफ से इस बैटरी पर 3 साल का वारंटी भी दिया जा रहा है।

इसमें आपको नन रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है। आपको बता दे की इसमें चार्जिंग के लिए आम 5A पावर सॉकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो एक अच्छी बात है।

कंपनी ने यह दावा भी किया है कि चेतक स्कूटर को मात्र 1 घंटे में 25 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। अगर इसकी कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 1.52 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) है।


Bajaj Chetak Electric Scooter Colour Option (कलर वैरिएंट)

आपको बता दे कि Bajaj Chetak electric scooter को कंपनी ने 6 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है जो है..

  • Citrus Rush
  • Cyber White
  • Brooklyn Black
  • Hazelnut
  • Indigo Metallic
  • Velluto Russo

Bajaj Chetak Electric Scooter Specification Hindi -(स्पेसिफिकेशन)

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमत85,000 रुपये (एक्स शोरूम)
2.भारत में लॉन्चमार्च 2022
3.बैटरी3 kwh ली-आयन बैटरी
4.बैटरी रेंज95 किमी/चार्ज (अधिकतम)
5.बैटरी चार्जिंग समय5 घंटा
6.बाइक राजिस्ट्रेशनहाँ
7.स्कूटर कलर3 कलर में उपलब्ध
8.इंजनइलेक्ट्रिक
9.टॉप स्पीड70 KM
10.मोटर4,080 वाट

Bajaj Chetak electric scooter Online Booking (ऑनलाइन बुकिंग)

आप Bajaj Chetak electric scooter के ऑफिशियल साइट पर जाकर इसके बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग के शहरों में शुरू भी कर दी है। इसके साथ है आप इस एक्टिवा स्कूटर को इसके डीलर से भी कांटेक्ट कर आप ले सकते हैं।

Official website link: https://online.bajajauto.com/

FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. Bajaj Chetak electric scooter की कीमत क्या है?

Ans: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.52 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

Q. Bajaj Chetak के बारे में ज्यादा जानकारी कहा से प्राप्त करें?

Ans: आपको बता दे कि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त या खरीद सकते है। इसके साथ ही आप इसे अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क कर भी खरीद सकते है।

Q. Bajaj Chetak electric scooter की रेंज क्या है?

Ans: Bajaj Chetak electric scooter की बैटरी रेंज लगभग 95 किलोमीटर है।

Q. Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में किस प्रकार की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ?

Ans: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Bajaj Chetak Electric Scooter Price, Range, Booking 2022 – Hindi | Bajaj Chetak Electric ​​​​इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment