Avon E Plus Electric Moped Cum Cycle: जाते हैं स्कूल, कॉलेज या कोचिंग, तो ये इलेक्ट्रिक साइकिल कम मोपेड बन सकती है बेस्ट ऑप्शन, कीमत मात्र 25 हजार. ईवी सेक्टर की ग्रोथ साल 2022 में काफी ज्यादा देखने को मिली है। ऐसे में अगर आप भी लो बजट वाले कोई इलेक्ट्रिक मोपड खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्टआप्शन है। इस पोस्ट में जानेंगे लो बजट इलेक्ट्रिक मोपेड के बारे में जिसका इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज जाने वाले लोग बेहतर तरीके से कर सकते है।
इसके अलावा इसका उपयोग छोटे काम के लाए भी किया जा सकता है। आज बात करने वाले है एवोन ई प्लस (Avon E Plus) इलेक्ट्रिक मोपेड के बारे में जो हल्के वजन और यूनिक डिजाइन के चलते काफी पॉपुलर है। अब जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Avon E Plus इलेक्ट्रिक मोपेड
यह एक लो बजट इलेक्ट्रिक साइकिल मोपेड है जिसका इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज आने जाने वाले लोग कर सकते है। इसे बेहतर रेंज और एवरेज टॉप स्पीड के साथ पेश किया गया है।
बैटरी एंड पावर
Specification | Details |
---|---|
बैटरी | 48V, 12Ah लिथियम आयन |
रेंज | सिंगल चार्ज में 50 km |
मोटर | 220W पावर वाली BLDC |
इस इलेक्ट्रिक मोपेड में कंपनी की ओर से दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 48V, 12Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का उपगोय हुआ है जो सिंगल चार्ज पर 50 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इस बैटरी के साथ 220W पावर वाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।
टॉप स्पीड और चार्जिंग टाइम
Specification | Details |
---|---|
टॉप स्पीड | 24 किलोमीटर प्रति घंटा |
चार्ज समय | 5 से 7 घंटे |
कम्पनी के दावे के अनुसार इसकी टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटा है। बैटरी चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 से 7 घंटे का समय लगता है। सबसे खास बात यह है की अगर रास्ते में इसकी बैटरी खत्म हो जाती है तो इसे नॉर्मल साइकिल की तरह आसानी से चलाकर आप अपने घर ला सकते है।
स्मार्ट फीचर्स
- कम्पनी इसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स और हल्के वजन के साथ पेश किया है। इसमें मिलने वाले स्मार्ट फीचर्स
- सेल्फ स्टार्ट
- क्रूज कंट्रोल
- हैलोजन हेड लाइट
- बल्ब वाली टेल लाइट
- इंडिकेटर
- रियर साइड में यूटिलिटी बॉक्स
- एल्युमीनियम अलॉय व्हील
ब्रेकिंग सिस्टम एंड सस्पेंशन
अगर बात ब्रेकिंग सिस्टम की आती है तो इसके फ्रंट और रियर व्हील दोनो में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. वही फ्रंट व्हील में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसे बेहतर राइड देने में मदद करता है।
कीमत क्या है
Specification | Details |
---|---|
कीमत | 25,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) |
रेंज | सिंगल चार्ज में 50km |
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत आम बजट के अनुरूप है। अगर चाहे तो इसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 25,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 29,371 रुपये हो जाती है।
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q. Avon E Plus इलेक्ट्रिक मोपेड की रेंज क्या है?
Ans: सिंगल चार्ज पर 50 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।
Q. Avon E Plus इलेक्ट्रिक मोपेड का प्राइस क्या है?
Ans: इसकी शुरुआती कीमत 25,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 29,371 रुपये हो जाती है।
आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Avon E Plus Electric Moped Cum Cycle | स्कूल, कॉलेज या कोचिंग जाने वालों के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल कम मोपेड काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।
यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।
धन्यवाद:)
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |