2 Wheeler Sales Report: जुलाई में खूब बिकी हीरो की दोपहिया गाड़ियां; होंडा, टीवीएस ने भी मारी बाजी

आज हर कोई अपना पर्सनल वाहन लेना चाह रहे है चाहे टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर। ऐसे में लोग सस्ते के फिराक में टू व्हीलर के तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और इसे खरीद रहे हैं चाहे इलेक्ट्रिक हो यह नॉन इलेक्ट्रिक। लेकिन आज इस पोस्ट में कोई खास इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में नही बात करने वाले है बल्कि जुलाई महीने में डोमेस्टिक मार्केट में सबसे अधिक टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री के बारे में बात करने वाले है की किस कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा टू व्हीलर बेचे है।

टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो (Hero) नंबर वन

ऑटो सेक्टर में टू व्हीलर इंडस्ट्री के जुलाई सेल्स रिपोर्ट करते हैं बात की जाए तो जुलाई महीने में हीरो कंपनी ने बाजी मारी है। इस कम्पनी ने जुलाई के महीने में सबसे जायदा अपने प्रोडक्ट को बेचे है। इस कम्पनी ने जुलाई 2023 में कुल 371204 यूनिट का सेल किया है। तो वही जून 2023 422757 यूनिट की सेल्स को थी।

2 Wheeler Sales Report july 1

होंडा (Honda) दूसरे पायदान पर मौजूद

इस कंपनी में भी सेल्स के मामले में शानदार बाजी मारी है। इस कम्पनी ने जुलाई 2023 मे 310867 यूनिट का सेल किया है tk वहीं जून 2023 में कंपनी ने कुल 302756 यूनिट का सेल किया था। इस महीने यह कंपनी सेल के मामले में दूसरे नंबर पर है।

टीवीएस (TVS)

तीसरे पायदान पर टीवीएस मोटर का नाम आता है जिसने जुलाई 2023 में 235230 यूनिट का सेल किया था. वहीं जून 2023 में कंपनी ने 235833 यूनिट का सेल किया है।

बजाज (Bajaj)

बजाज कंपनी के टू व्हीलर सस्ते होने की वजह से लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। जानकारी के लिए बता दे इस कम्पनी के टू व्हीलर माइलेज के मामले में भी दमदार होते है। इस कम्पनी ने जुलाई 2023 में 141990 यूनिट का सेल किया है तो वहीं जून 2023 में कंपनी ने 166292 यूनिट का सेल किया था।

सुजुकी (Suzuki)

इसने जुलाई 2023 महीने में 80309 यूनिट का सेल किया था. वहीं जून 2023 में कंपनी ने 63059 यूनिट का सेल किया था।

एनफील्ड (Enfield)

यह कम्पनी जुलाई महीने में कूल 66062 यूनिट का सेल किया है तो वहीं जून 2023 में कंपनी ने 67495 यूनिट का सेल किया था।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment