चीते की तरह दौड़ लगाएगी यह SUV! हाइवे हो या पहाड़ नहीं है कोई तोड़
By: Vahannews Team
Dashed Trail
भारत की सेना को पहाड़ों पर चढ़ने के लिए काफी दमदार कारों की जरूरत पड़ती है.
Multiple Blue Rings
वह कार जो पहाड़ों पर आसानी से चढ़ या उतर सके भारतीय सेना उन्हें का प्रयोग ज्यादा करती है.
सेना के सभी यूनिट लगभग जिप्सी कार का ही प्रयोग करते हैं. इसी को देखते हुए मारुति जिम्नी भी मार्केट में लांच की गई है.
अब भारती थल सेना के लिए यह बहुत अच्छी खबर है की अब उन्हें कार लेने में ऑप्शन भी मिल गया है.
Flight Path
चाहे मारुति जिप्सी ले या मारुति जिम्नी हमें मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना को जिप्सी से ज्यादा जिन्नी में इंटरेस्ट दिखाई दे रहा है.
जिम्नी को अब सेना के लिए तैयार किया जाएगा. अब इसमें सभी फीचर्स सेना की जरूरतों के हिसाब से लगाए जाएंगे.
भारतीय सेना लगभग 20 साल पहले से जिप्सी का उपयोग करते आ रही है. भारतीय सेना ने जिप्सी की लगभग 35000 से भी ज्यादा यूनिट सेल की है.
Flight Path
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:
Thick Brush Stroke
Learn more