4 Top Range Electric Scooters in India | भारत में धूम मचाने वाली हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर

High Range Electric Scooters: दोस्तो तेजी से बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों की वजह से इनसे चलने वाली ऑटोमोबाइल से लोग दूरी बना रहे है। इसका लाभ इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहन निर्माता कम्पनी को हो रही है।

साथ ही कस्टमर भी इलेक्ट्रिक से चलने वाले ऑटोमोबाइल्स को ही पसंद कर रहे है। क्योंकि इन्हें चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की आवश्यकता नही पड़ती है। इसे सिर्फ शुरुआत में खरीदने में मोटी रकम चुकानी पड़ती है। उसके बाद आप कम से कम 1 साल तक आसानी से अपने इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को चला सकेंगे। आज आपको बताने वाले है टॉप 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो भारत में तेजी से बिक रही है।

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

premium 1

बजाज द्वारा निर्मित ये स्कूटर बेहद ही शानदार है। जो बेहतर रेंज के साथ आती है इसे एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 95km तक आसानी से ट्रेवल कर पाएंगे। वही इसमें मजबूत मोटर दिया गया है जो 4080 watt की और BLDC टाइप की है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का वक्त लगता है।

वही इस स्कूटर में आगे और पीछे दोनों ब्रेक डिस्क ब्रेक दी गई है जो Combine Braking System पे काम करती है। इसमें Mobile Connectivity का भी फीचर दिया गया है। जिसकी मदत से आप अपने मोबाइल को Bluetooth से स्कूटर को कनेक्ट कर पाएंगे।

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Top 4 High Range Electric Scooters

हीरो द्वारा निर्मित ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद ही शानदार लुक के लॉन्च की गई है। ये भी बेहतर रेंज के साथ आता हैं। इसे एक बार आप चार्ज करेंगे तो आसानी से 165 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर पाएंगे। अब बात करते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेक के बारे में तो आगे का ब्रेक डिस्क दिया गया है, मगर पीछे का ब्रेक ड्रम टाइप का दिया गया है। साथ ही इसमें मजबूत मोटर प्रदान किया गया है जो कि 6000 वाट की लगी हुई है।

फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 6 से 7 घंटे का वक्त लगता है। इसे आप अपने मोबाइल से ब्लूटूथ और wifi से कनेक्ट कर पाएंगे। अब बात करते है इसकी कीमत की तो इसे आप 1.28 – 1.39 Lakh में अपना बना सकते है।

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Top 4 High Range Electric Scooters

एथर द्वारा निर्मित यह इलेक्ट्रिकल स्कूटर बेहतर रेंज के साथ आती है। जिसे आप सिंगल चार्ज पर 146 किलोमीटर तक की दूरी को आसानी से ट्रेवल कर पाएंगे। इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनट का वक्त लगता है। साथ ही इसमें आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक प्रदान किया गया है। इसका ब्रेक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम पर वर्क करता हैं। इसमें भी मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।

जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल की ब्लूटूथ और वाईफाई से स्कूटर को कनेक्ट कर पाएंगे। इसकी स्पीड मीटर और ट्रिपमीटर दोनों डिजिटल दिया गया है। अब इसकी कीमत की बात की तो आप इसे Rs.1.17 – 1.39 लाख के शोरूम प्राइस पे अपना बना सकेंगे।

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर

simple one po right side

दोस्तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इस आर्टिकल का नंबर वन इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। क्योंकि यह इन चारों में सबसे बेहतर है। इसकी रेंज के बात करें तो सबसे ज्यादा रेंज देता हैं जो सिंगल चार्ज में 300 km से भी अधिक की दूरी तय कर सकती है। साथ ही इसमें जबरदस्त मोटर दिया गया है जो कि 8500 वाट का होने वाला है। अब बात करते हैं इसके ब्रेक के बारे में तो इसके आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक दिया गया है जो कंबाइन ब्रेक सिस्टम पर वर्क करता है।

इसे जल्द चार्ज करने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग के सुविधा भी दी गई है। वही इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान किया गया है जिसकी मदद से आप अपने स्कूटर को ब्लूटूथ और वाईफाई के मदद से मोबाइल से कनेक्ट कर पाएंगे। अब आखरी बात इसकी कीमत की की तो इसे आप 1.10 – 1.45 लाख की एक्स शोरूम कीमत में आप अपना बना सकते है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल 4 Top Range Electric Scooters in India | भारत में धूम मचाने वाली हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment